सूडा में आवेदित आवंन्टियों हेतु अथवा बिलो पापर्टी लाईन के व्यक्तियों द्वारा आवेदन किया जा सकता है।
इस योजना में 22.77 वर्गमी. कारपेट एरिया के भवन हेतु कुल भवन मूल्य 4.50 लाख रू0 हैं। जिसमें से 2.0 लाख रू0 आवंटी द्वारा भुगतान करना होगा। 2.50 लाख रू0 भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा अनुदान के रूप में दिया जायेगा।
इस योजना में प्रयागराज विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत कुल 1009 भवनों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से चार मंजिले 312 भवन कालिन्दीपुरम् आवासीय योजना के गोकुल सेक्टर में किया जा रहा है। 141 भवनों का निर्माण निजी विकासकर्ता द्वारा मौजा-जलालपुर घोसी के अन्तर्गत निकट खेलगाव किया जा रहा है। 556 भवनों का निर्माण निजी विकासकर्ता द्वारा मौजा-पीपलगाव के अन्तर्गत किया जा रहा है।
इन भवनों में दो कमरे एक लैट्रीन एक बाथरूम एवं एक किचेन के साथ बालकोनी का निर्माण किया जा रहा है।
आवेदक के पास सम्पूर्ण भारत में कोई पक्का मकान नही होना चाहिए रू0 3.00 लाख तक की वार्षिक आय होनी चाहिए तथा प्रयागराज जिले का नागरिक होना चाहिए।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में निर्मित हो रहे पी0एम0ए0वाई0 (शहरी) के भवनों का विवरण